PM Modi Net Worth: 15 साल में कितनी बढ़ी पीएम मोदी की इनकम Affidavit में बताई पूरी बात

tastydebates.com

PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा चुनाव 2024 वाराणसी से अपना नामांकन भरा | मोदी जी इस साल भी वाराणसी की सीट से लड़ रहे हैं इससे पहले भी उन्होंने 2014 और 2019 के चुनाव इसी सीट से लड़े हैं और दोनों बार वह भारी मतदान से जीते हैं | इसी दौरान चुनावी हलफनामा दाखिल कर उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा  दिया है जिसमें कि उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ की है | के अलावा उनके पास 52 हजार रुपए कैश है और 4 सोने की अंगूठियां है | उनके नाम पर ना ही कोई घर है और ना ही कोई कार  है |

आईए जानते हैं के हलफनामे अनुसार पिछले 15 साल में पीएम नरेंद्र मोदी की आय में कितना इजाफा हुआ है |

सालआय में (रुपये)
2018-1911,14230 
2019-2017,20,760
2020-2117,07,930
2021-2215,41,870
2022-2323,56,080

चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास 3,02,06,889 रुपये की कुल संपत्ति है. 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने कुल 1,41,36,119 रुपये की कुल संपत्ति का एलान किया था.  हालांकि, उनके नाम पर कोई मकान या गाड़ी नहीं है | उनके पासज्यादातर पैसा SBI bank में FD के रूप में  है |

यहां देखिए पीएम मोदी का चुनावी हलफनामा

Share This Article
Leave a comment